महराजगंज: निचलौल ब्लॉक में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर पर बड़ा आरोप, कोटे में बंटवा दिये राशन के साथ लोकल नमक और सर्फ

730

महराजगंज जनपद के जिला पूर्ति विभाग निचलौल ब्लॉक में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर अतेंद्र यादव पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता ने गम्भीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि सर्किल के तमाम कोटेदारों से साथ-गांठ कर के लोकल नमक व लोकल सर्फ सरकारी मूल्य से अधिक लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर बेचवा रहे है। जब हम कार्ड धारक सवाल जवाब करते हैं तो सरकारी कार्य में बाधा का फर्जी मुकदमा लिखवाने की धमकियां देते हुए कहते है कि तुम लोगो को जहाँ जाना है जाओ और मेरी शिकायत करो, ज्यादा नेतागिरी किया तो तुम लोगों को राशन ही नहीं देने दूंगा। उल्टे ही मुकदमा लिखवा कर जेल भेजवा दूँगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोटे की दुकानों से लोकल अंकुर नमक जिसका रेट 13 रू० है, 20 रू० में तो लोकल सर्फ बुनकर रेट 28 रू० को 60 रू0 में धडल्ले से बिक्री करवा रहे है। जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की गई है। इस पूरे मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर अतेंद्र यादव ने आरोपों को गलत बताते हुए सबूतों की मांग की है। अब देखना यह है की जांच में क्या सामने आता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…