महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रो को पात्र बनाने में ग्राम प्रधान का कोई भूमिका नही।पीडी

281

सत्तापक्ष के हनक से जांच में ग्राम प्रधान बरी।

पी.डी.साहब बोले गरीबो के पास पैसा नही तो रिकवरी किससे होगा।

महराजगंज।मिठौरा ब्लाक अंतर्गत हरखोड़ा में प्रधानमंत्री आवास
(ग्रामीण)में जांच में हुई धांधली और ग्राम प्रधान को दोष मुक्त किये जाने के कार्यवाही से नाराज होकर ग्रामीणों ने शनिवार को निचलौल तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग किया।

जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक अंतर्गत हरखोड़ा में प्रधानमंत्री आवास का जिला कृषि अधिकारी द्वारा जांच किया गया।जांच के दौरान चार आवास अपात्र पाया गया।जिसमें कार्यवाही में ग्राम प्रधान अनिता गुप्ता को दोष मुक्त करते हुए ग्राम विकास अधिकारी और चार अपात्र व्यक्तियों के नाम से धन की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया।लेकिन अभी तक एक पैसे की रिकवरी नही किया गया।जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग किया हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…