बस्ती: अमहट घाट में नहाते समय किशोर डूबा, तलाश जारी

100

बस्ती। थाना कोतवाली क्षेत्र के अमाउंट घाट पर रविवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के साहिल पुत्र विजय सोनकर उम्र 13 वर्ष निवासी तुरकिया गांधीनगर नहाते समय गहरे पानी में चला गया। जिससे वह घाट में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय गोताखोरों की टीम पुलिस के साथ उसके तलाश में जुटी है। देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना पाकर किशोर के बदहवास परिजन भी घाट किनारे पहुंच गए। उसके मिलने की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं। अमहत घाट में स्नान करने के दौरान लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां घाट पर स्नान करने गए युवक तेज बहाव में बह गया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा युवक की तलाशी की जा रही है।



कोतवाली प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने बताया कि रविवार 18 अगस्त को करीब 2:30 बजे PRV की सूचना प्राप्त हुई थी एक बच्चा नहाते समय अमहत घाट पर डूब गया है सूचना पर पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बस्ती गोताखोर एवं फायर सर्विस टीम के साथ अमाउंट घाट पर नदी में लगभग 500 मीटर तक लगातार 4 घंटे तलाश की गई किंतु डूबा हुआ बालक नहीं मिल पाया एसडीआरएफ के लिए एसडीएम साहब के माध्यम से रिपोर्ट भिजवा दी गई है। हम कल प्रातः फिर से तलाश जारी रहेगा
बालक का नाम साहिल पुत्र विजय सोनकर उम्र 13 वर्ष निवासी तुरकिया गांधीनगर कोतवाली बस्ती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…