सिद्धार्थनगर: इटवा में तेज आंधी के साथ बारिश: कई जगह पेड़ धराशाई, बिजली के पोल भी टूटे, इटवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप

112

इटवा में शनिवार मध्यरात्रि के बाद तेज अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश हुई। करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। जिसके चलते कई स्थानों पर पेड़ भी धरासाई हो गए। बिजली पोल टूटने के साथ फाल्ट की समस्याएं आी।



कई जगह जल जमाव की स्थिति

रात में तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई। इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर सड़क किनारे जल जमाव की स्थिति बन गई तो बिस्कोहर नगर पंचायत में भी जल भराव की समस्या पैदा हुई। कस्बे व सिंगारजोत मार्ग पर बारिश का पानी बह रहा है। छेदी लाल इंटर कालेज में बारिश का पानी घुस गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में नारकीय हालात बन गए हैं। इटवा ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर जम जमाव की चपेट में है।

इटवा तहसील क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। करीब 200 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई रात से ही बाधित हो गई है। तेज बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया। मगर जगह जगह जल जमाव की स्थिति बन गई है। जलजमाव से राहगीरों का आवागमन परेशानियों भरा हो गया है।

आंधी से जगह जगह पेड़ गिरे

तेज अंधड़ से सिकरा पास विशाल पेड़ धराशायी हुआ। सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन भी ठप रहा।कठौतिया में भी पेड़ गिर गया। पेड़ बिजली तार पर गिरने से तार भी टूट गए। खुनियांव, बेलवा क्षेत्र में पोल व तार गिरने से आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हुई तो दोपहर तक बहाल नहीं हो सकी है। कठेला क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई बाधित हुई। इसकी वजह से इस क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप गई है। मौसम बदलने और तेज हवा के साथ बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। पिछले चार दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से जनमानस कुछ राहत मिली।

इटवा में तेज आंधी के साथ बारिश : कई जहग पेड़ धराशाई, बिजली के पोल भी टूटे, इटवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप
एसडीओ विद्युत सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ जगहों पर बिजली पोल और तार टूट गए हैं। अभी पता लगाया जा रहा कि कहां कहां गड़बड़ी आयी है, कर्मी फाल्ट ठीक करने में लगे हैं। फाल्ट ठीक होते ही सप्लाई बहाल होने की उम्मीद है।

https://mntnewsbharat.com/wp-content/uploads/2024/08/images-7-300×225.jpegnull

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…