Weather News : उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों तक होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

156

Weather News. राजधानी लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. रक्षाबंधन के दिन तेज बारिश के चलते सड़कों और कालोनियों में जलभराव हो गया था. मौसम विभाग ने 20 से 22 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और उनके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. इसके चलते इन क्षेत्रों में जलभराव और यातायात में बाधा आने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें – मसालों में मिलावट से सावधान! भारत के 12% मसालों के सैंपल फेल, FSSAI ने RTI रिपोर्ट में किया खुलासा

इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…