जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

49

*👉

सत्यापन रिपोर्ट तीन दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अधिकारीगण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागर में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों का सत्यापन एवं उन्हें राशनकार्ड निर्गमित किये जाने हेतु भिन्न भिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
समीक्षा के दौरान सत्यापन कार्य में शिथिल गति पाये जाने पर उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अन्तिम रूप से निर्देशित किया है कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन हेतु लगे कार्मिकों के माध्मय से सत्यापन रिपोर्ट तीन दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 450 उचित दर की दुकानों पर सत्यापन रिपोर्ट हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई थी, जिसमें से अभी तक कुल 58 उचिर दर की दुकानों की सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 392 दुकानों की रिपोर्ट अप्राप्त है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा