चोरी किये गये 14 मोबाइल(कीमत लगभग रू0 02 लाख)बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया

89

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मय पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 173/2024 धारा 303(2)BNS, 317(2) BNS थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1. सुदामा पुत्र स्व0 राम विलास लोनिया 02. रमेश लोनिया पुत्र सुरेश लोनिया निवासीगण चिनाकुरी नुनियापारा थाना कुलटी जनपद वर्धमान पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी मंगला मण्डल पुत्र चपला मण्डल निवासी ग्राम रामपुरवा तीन पहाड़ साहेबगंज झारखण्ड को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया साथ ही साथ इनके कब्जे से चोरी किये गये 14 मोबाइल भी बरामद किये गये। जिनकी कीमत लगभग 02 लाख रू0 है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण/ बाल अपचारी का नाम पता
01. सुदामा पुत्र स्व0 राम विलास लोनिया निवासी चिनाकुरी नुनियापारा थाना कुलटी जनपद वर्धमान पश्चिम बंगाल।
02. रमेश लोनिया पुत्र सुरेश लोनिया निवासी चिनाकुरी नुनियापारा थाना कुलटी जनपद वर्धमान पश्चिम बंगाल।
03. बाल अपचारी- मंगला मण्डल पुत्र चपला मण्डल निवासी ग्राम रामपुरवा तीन पहाड़ साहेबगंज झारखण्ड
बरामदगी
चोरी किये गये 14 अदद मोबाइल(कीमत लगभग रू0 02 लाख)
गिरफ्तारी स्थान-
कानीबोझी चौराहा
गिरफ्तारी टीम
01.थानाप्रभारी साहब राव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
02.उ0नि0 श्री जगतराम मौर्या
03. हे0का0 रामकेष निषाद
04. हे0का0 मनीष कुमार शर्मा
05.का0 विजय यादव
06.का0 प्रवीण यादव

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा