Operation Bhediya: बहराइच में वन विभाग टीम ने पकड़ा चौथा आदमखोर भेड़िया, स्पेशल टास्क फोर्स व ड्रोन-ट्रैप कमरे की मदद से अन्य की तलाश जारी

114

UP News: यूपी के 35 गांवों में नरभक्षी भेड़ियों का आतंक, 4 भेड़िये को पकड़ने के बाद बाकी की तलाश में जुटी 18 टीमें दिन-रात कर रहीं गश्त।

आदमखोर भेड़ियों के आतंक से उत्तर प्रदेश के बहराइच के करीब 35 गांवों में खौफ का माहौल बना गया है। यहां अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा के लिए लोग कई रात जागकर गुजार रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की 18 टीमें भी चौकन्ना है। खबर ये है कि सिसैया इलाके में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने चौथे भेड़िये को भी पकड़ लिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…