अपर जिलाधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि ने ग्राम लैबुढवा में पहुंचकर राप्ती कटान से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर जाजया लिया

30

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने विकास खंड व तहसील इकौना अन्तर्गतग ग्राम लैबुढवा में पहुंचकर राप्ती कटान से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिया कि आवश्यक संसाधन लगाकर अधिशाषी अभियंता बाढ खंड से तकनीकी सहयोग लेकर आवश्यक कार्य किया जाए। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बढ़ती जाए, कटान रोकने का युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होने सम्बन्धित लेखपाल को कटान में क्षतिग्रस्त हुए रकबे का विवरण काश्तकार के अनुसार बनाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मा0 विधायक प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय उप जिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड श्रावस्ती, डीसी मनरेगा, चकबंदी अधिकारी सहित संबंधित लेखपाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा