बोरीवली से कोंकण के लिए ट्रेन शुरू

44

बोरिवली से कोकण के लिए ट्रेन शुरु

आज 29 अगस्त 2024 गुरुवार दोपहर 12.50 बजे बोरीवली से प्रस्थान करने वाली कोंकण रेलवे का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उत्तर मुंबई सांसद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय रेलवे और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (वर्चुअल माध्यम से), मुंबई भाजपा अध्यक्ष एड. आशीष शेलार, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, सभी विधायक प्रवीण भाऊ दरेकर, श्रीमती मनीषा चौधरी, अतुल भातखलकर, योगेश सागर, सुनील राणे, प्रकाश सुर्वे, वरिष्ठ नेता भाई गिरकर, रेलवे के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

कोंकण के लोग वर्षों से सरकार से मांग कर रहे थे की बोरीवली से कोंकण के लिए ट्रेनें रवाना की जाएगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सांसद पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोंकण के लोगों के लिए बोरीवली से कोंकण के लिए ट्रेनें रवाना करने का वादा किया था। पीयूष गोयल ने चुने जाने के बाद तुरंत इस मांग पर फैसला लिया।

पहली ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ

इस मौके पर बोरीवली से कोंकण के लिए रवाना होने वाली पहली ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल उपस्थिति में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने भाषण में मुंबई रेलवे के लिए केंद्र द्वारा किये गये प्रावधानों की एवम निधि आवंटन की बातें रखीं। उत्तर मुंबई के सांसद के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 170 साल में पहली बार आज कोई ट्रेन बोरीवली से रवाना होगी और यह ट्रेन वसई पनवेल से कोंकण तक जाएगी। इसके लिए गोयल ने केन्द्र में अपने सहयोगी अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।

बोरीवली स्टेशन पूर्व में बड़ी संख्या में नागरिक और विशेष कोंकणी समाज के नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…