यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को मिला सातवां स्थान-जिलाधिकारी

41

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि जनपद श्रावस्ती को यू.पी. हेल्थ डैशबोर्ड के हेल्थ रैंकिंग में प्रदेश में सातवां स्थान मिला है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 15 महतवपूर्ण सूचकांक के आधार पर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग सुनिश्चित की जाती है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल की रैंकिंग में 20वें स्थान पर था, माह मई में 10वें स्थान पर एवं माह जून में 6वें स्थान पर रहा है। विगत तीन माह से जनपद टॉप 10 में अपना स्थान बनाये हुए है। उन्होने जनपद के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि दायित्वों को अक्षरशः पालन करते हुए जनपद को प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करें।