जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

37

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी सख्त

जिलाधिकारी ने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का रोका वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी*

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरूवार को सायंकाल जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर अन्य जनपदों की तुलना में अधिक है, जो चिंता का विषय है। इसलिए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएं, ताकि स्वास्थ्य के देखभाल के अभाव में जिले में किसी भी गर्भवती/धात्री महिला एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु न होने पाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का पंजीकरण/अपडेशन शत-प्रतिशत किया जाए।समीक्षा बैठक में नवजात शिशुओं के घर-घर भ्रमण कार्यक्रम के तहत लक्ष्य कम पाये जाने पर बी0सी0पी0एम0 मोहम्मद वसीम को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होने उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करें तथा अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होने नोडल अधिकारी/उप मुख्य चिकित्साधिकारी को भी चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त इसी मामले में अधीक्षक इकौना को भी लक्ष्य में प्रगति कम पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। एच0बी0एन0सी0/एन0एच0एम0 सुपरेटिव सुपरविजन के तहत एच0ई0ओ0 मोहम्मद हन्नान का माह मई, जून, 2024 में लक्ष्य शून्य पाया गया। इनके द्वारा लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने पर 02 माह का वेतन बाधित करने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त डी0पी0एम0 द्वारा क्षेत्र भ्रमण नही किये जाने पर इनका 15 दिन का वेतन बाधित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होने नोडल अधिकारी एवं डी0सी0पी0एम0 को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि आडिट की बैठक अलग से करा लें तथा आर0के0एस0के0 द्वारा आडिट की बैठक करायी जाए। जो भी संवेदनशील पद खाली है, उनके लिए पत्राचार कर अग्रेतर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। उन्होने कहा कि डैशबोर्ड पर स्वास्थ्य विभाग की 7वीं रैंक है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में तेजी लाकर सुधार लाएं, जिससे जनपद की रैंकिंग को सुधारा जा सके। बैठक का संचालन डी0सी0पी0एम0 राकेश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राम गोपाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी क्रमशः डा0 वी0के0 श्रीवास्तव, डा0 उदयनाथ, डा0 बी0के0 वैद्य, डा0 के0के0 वर्मा, डब्ल्यू0एच0ओ0 के एस0एम0ओ0, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण, हेल्थ पार्टनर्स एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा