UP: 12 लाख की टप्पेबाजी करने वाले 3 सिपाही गिरफ्तार, OLX पर वेंटिलेटर बिक्री की डील, लेनदेन के समय बैग लेकर फरार

75

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में पुलिस ने शुक्रवार को तीन दिन पहले वेंटीलेटर खरीद-फरोख्त की आड़ में 12.50 लाख रुपए की टप्पेबाजी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन सिपाहियों को गिरफ्तार (Three Constable Arrested) किया गया है। ये तीनों फॉर्च्यूनर में आए और रुपयों से भरा बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गए थे।

वारदात में शामिल था डॉक्टर मोहम्मद मेहतरम

मिली जानकारी के अनुसार, जिन सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें डायल 112 पर पोस्टेड संजय, आगरा जनपद में तैनात कांस्टेबल सचिन शर्मा और हापुड़ में पोस्टेड सिपाही अनिल शामिल है। वहीं, इस गैंग का सरगना मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का निवासी और हिस्ट्रीशीटर नदीम है। नदीम विदेश पैसे बदलने का काम करता है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन सिपाहियों समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है।

Also Read: हरदोई: पुलिस जीप तालाब में पलटने से महिला सिपाही की मौत, चौकी इंचार्ज समेत 3 की हालत गंभीर

इनके कब्जे से आठ लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं। दरअसल, मेरठ निवासी डॉक्टर मोहम्मद मेहतरम ने बुधवार को वेव सिटी इलाके में अपने साथ साढ़े 12 लाख रुपए की टप्पेबाजी होने की सूचना दी थी। डॉक्टर के मुताबिक वो एक वेंटीलेटर खरीदने के लिए आए थे। डासना में आईएमएस कॉलेज के पास पहले से खड़ी तीन वर्दीधारी युवक उनसे रुपए लेकर फरार हो गए।

वहीं, पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टर मोहम्मद मेहतरम खुद इसमें शामिल था। डॉक्टर को पता चला था कि उसके सालों के पास ढेर सारा पैसा है। ऐसे में उसने अपने सालों से पैसा ठगने का प्लान बनाया। डॉक्टर ने उनसे कहा कि वो ऐसे लोगों को जानता है, जो भारतीय करेंसी के बदले दुबई की दीनार करेंसी देते हैं। इसके बाद डॉक्टर मोहम्मद मेहतरम ने अपने सालों को फंसाकर 12.50 लाख रुपए ले लिए। इस घटना में उसने कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को मदद ली, जो पैसे लेकर रफ्फू-चक्कर हो गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…