सड़क पर बिछी लाशेंः काल बनकर पिकअप ने 1 दर्जन से अधिक लोगों को रौंदा, जानिए कब और कैसे हुई भयानक घटना…

123

एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक पिकअप ने एक दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि पूरी घटना गौरीबाजार नेशन हाईवे पर सिरजम चौराहे के पास की है. जहां एक पिकअप रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी. इस दौरान अचानक पिकअप चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और कई गाड़ियों को ठोकर मार दी. इस दौरान कई बाइक सवार उसके जद में आए.

वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आसपास में मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…