महराजगंज में आदमखोर तेंदुए का आतंक:किसान पर किया हमला, ग्रामीणों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की तैयारी

80

बहराइच और सीतापुर में आदमखोर भेड़ियों के आतंक के बीच महराजगंज जिले में भी खूंखार तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। ताजा मामले में, आदमखोर तेंदुए ने रिहायशी इलाके में काम कर रहे एक किसान पर हमला कर दिया है। इस घटना के बाद से लोग दिन-रात डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं, और वन विभाग ने जंगल के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की है।

नौतनवा थाना क्षेत्र के रामनगर पोखरहा टोले पर तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाल ही में, जंगल से भटककर एक तेंदुए ने गोभी के खेत में काम कर रहे 50 वर्षीय किसान वीरेंद्र पासवान पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया, लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ रात में फिर से गांव के आसपास देखा गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के लगातार घूमने की वजह से वे खेतों और गांव के आसपास आग जलाने के साथ-साथ लाठी डंडों से अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। उत्तरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तेंदुए द्वारा किसान पर किए गए जानलेवा हमले के बाद से लगातार कांबिंग की जा रही है।
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अकेले जंगल की तरफ न जाएं और यदि जाना जरूरी हो तो समूह में जाएं और बचाव के सामान लेकर जाएं। इस घटनाक्रम से निपटने के लिए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…