SDM के बाबू ले रहा था 50 हजार रुपए की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

104

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एसडीएम के बाबू सचिन शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू रिश्वत के पैसे को टेबल के नीचे गिन रहे थे, तभी बरेली रेंज की विजिलेंस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

विजिलेंस टीम को एक सप्ताह पहले रिश्वत की शिकायत मिली थी, जिसके बाद से टीम ने ठाकुरद्वारा में निगरानी रखनी शुरू कर दी थी. शनिवार को शिकायतकर्ता ने एसडीएम के दफ्तर में जाकर 50 हजार रुपए की नकदी बाबू सचिन को दी. सचिन ने पैसे टेबल के नीचे छुपाकर गिनना शुरू कर दिया और इसी दौरान विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

इस घटना से ठाकुरद्वारा कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और पूरे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई. विजिलेंस टीम ने बाबू सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर बरेली ले जाया है, जहां आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…