बस्ती: रूधौली में तार जोड़ते समय विद्युत कर्मी को लगा करंट: गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, उभोक्ताओं ने किया हंगामा

73

बस्ती से जिला ब्यूरो चीफ़ बस्ती

रूधौली के डुमरियागंज मार्ग पर शुक्रवार को ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार जोड़ते समय अचानक बिजली आने पर एक बिजलीकर्मी झुलस गया। इस हादसे के बाद कर्मचारी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इस घटना के बाद भीषण गर्मी के बीच देर रात तक बिजली न आने पर उपभोक्ता आक्रोशित हो गए। उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पर पहुंचकर घेराव किया और बिजली को बहाल करने की मांग की। पावर हाउस पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि सभी कर्मचारी गायब हैं। इस पर उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को भी बिजली की कटौती जारी रही, जिससे उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है।

कर्मचारी गायब, बिजली आपूर्ति बाधित

उपभोक्ता सभासद प्रतीक सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे से बिजली कट गई थी, और देर रात तक भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। पावर हाउस पर सभी कर्मचारी गायब थे और जेई का मोबाइल स्विच ऑफ था। बिजली कटौती के कारण इनवर्टर भी जवाब दे गया है, जिससे लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत रूधौली में बिजली की भीषण कटौती ने लोगों की नींद हराम कर दी है।

इस मौके पर रजनीश सिंह, दीपक सिंह, गोलू सिंह, विनोद द्विवेदी, विनोद सिंह, रत्नेश राय, दीपक सोनी, अमित त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, राकेश चौधरी, अखिलेश सोनी, अजय सोनी, अब्दुल हमीद, संदीप गुप्ता, शाह जी, गोपाल मिश्रा, अजय सोनी, दिनेश सोनी आदि ने बिजली कटौती को तत्काल बंद करने की मांग की है।

इस बीच, डुमरियागंज मार्ग पर ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार गिर जाने के कारण तार जोड़ने का काम चल रहा था। तभी अचानक बिजली आ गई, जिससे तार जोड़ रहे कर्मचारी राममिलन पुत्र पिल्लू झुलस गए। इस हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कर्मचारी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…