11 हजार की लाइन पर काम कर रहा कर्मी झुुलसा: बस्ती में दो बिजली कर्मी पोल से गिरे, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

59

बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र के बनगवां गांव में बुधवार को11 हजार वोल्ट की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन राम मिलन अचानक करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया। उनके साथ काम कर रहे अन्य कर्मियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।


घटना डुमरियागंज मार्ग पर स्थित बनगवां गांव की है, जहां राम मिलन 11 हजार वोल्ट की लाइन पर टूटे तार को जोड़ने का काम कर रहे थे। काम के दौरान अचानक करंट लगने से राम मिलन का हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलस गए। इसी दौरान पोल पर काम कर रहे दो अन्य कर्मी भी करंट के झटके से गिर पड़े।

स्थानीय लोगों की मदद से राम मिलन को गंभीर हालत में सीएचसी रूधौली ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रूधौली थाने के एसओ चंदन कुमार ने बताया कि घायल कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…