सिद्धार्थनगर: इटवा में लोगों ने चोर की पिटाई, VIDEO:दुकान से पैसा चुराने का लगा आरोप, पुलिस को सौंपा

64

इटवा के जिगिना चौराहे पर एक दुकान से पैसा चुराते समय एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। कुछ ने उसकी पिटाई कर दी। फिर युवक पकड़ कर जिगिना पुलिस चौकी ले गए और युवक को पुलिस के हवाले किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है।


कैंपियरगंज गोरखपुर का रहने वाला बताया जाता है युवक

बताया जाता है उक्त चौराहे पर एक दुकान से पैसा चुरा रहा था। तभी दुकानदार ने देख लिया और युवक को पकड़ लिया। शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हो गई और युवक को अपने कब्जे में किया। इसमें कुछ लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पकड़े गए चोर की धुनाई के बाद 112 पुलिस को फोन किया गया। पुलिस पहुंच गई। भीड़ युवक को पकड़कर थोड़ी दूर स्थित जिगिना पुलिस चौकी ले गई और पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ से पता चला कि युवक कैंपियरगंज गोरखपुर का रहने वाला है।

लोगों ने की चोर की पिटाई

बताया जाता कि कुछ देर युवक को पुलिस चौकी में रोके रखी। बाद में उसे छोड़ दिया गया। इटवा थाने के एसएचओ श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि चोर के संदेह में एक युवक को भीड़ ने पकड़ा था और उसकी पिटाई भी की। मगर किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई। कोई कहने को भी तैयार नहीं है कि युवक उनके यहां चोरी कर रहा था। इसलिए युवक को छोड़ दिया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…