महराजगंज में शराब भट्ठी के पास युवक का शव मिला: शराब के नशे में खेत की ओर गया था, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

52

महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में देशी शराब की भट्ठी के पास खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान कोल्हुई कस्बा निवासी राकेश प्रजापति के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि राकेश प्रजापति पुत्र रामअवध, निवासी कोल्हुई बाजार, थाना कोल्हुई, कल रात से ही लापता था। आशंका जताई जा रही है कि राकेश शराब के नशे में खेत की ओर गया होगा और खेत में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार सुबह सूचना मिलने पर कोल्हुई क्षेत्र में धान के खेत में शव को देखा और मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक के परिजन घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…