महराजगंज में तस्करी पर नकेल: नेपाल से आई पिकअप से चाइनीज लहसुन और मक्का जब्त

58

महराजगंज जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तस्करों के खिलाफ चलाए गए सुरक्षा अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत नेपाल नंबर की तीन पिकअप से चाइनीज लहसुन और मक्के की बड़ी खेप बरामद की गई है।

सूचना के आधार पर गठित टीम ने बार्डर पर एसएसबी के साथ मिलकर चेकिंग की। इसी दौरान तीन पिकअप नेपाल से भारत में प्रवेश करते हुए देखी गईं, लेकिन सीमा पर चेकिंग देखकर तस्कर वाहन छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। पुलिस ने इन वाहनों की चेकिंग की तो एक पिकअप से 70 बोरी मक्का (प्रति बोरी 50 किग्रा), दूसरी पिकअप से 60 बोरी मक्का (प्रति बोरी 50 किग्रा) और तीसरी पिकअप से 98 बोरी चाइनीज लहसुन (प्रति बोरी 20 किग्रा) बरामद किया।

तीनों पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही

पुलिस ने सभी सामग्री को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय निचलौल भेज दिया। सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मक्का और लहसुन बरामद किया गया है। तीनों पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…