‘तुम्हें और बेटे को मार डालेंगे, हमारे नेता का आदेश है…’, मायावती को ‘सबसे भ्रष्ट सीएम’ बताने वाले BJP विधायक को धमकी

91

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताने वाले मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhary) को जान से मारने की धमकी दी गई है। अज्ञात शख्स ने फोन कर कहा कि तुम टीवी पर बहुत बोलते हो, तुम्हें और बेटे को मार डालेंगे। हमारे नेता ने आदेश दिया है। इस धमकी के बाद बीजेपी विधायक और उनका परिवार दहशत में है।

कॉलर बोला- कितनी भी कोशिश कर लो बचोगे नहीं

इस मामले में बीजेपी विधायक ने 29 अगस्त को मथुरा कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन 2 दिन बाद यानी 31 अगस्त को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। अब पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन पता लगा रही है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Also Read: मायावती की SC/ST वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के पक्षधर लोगों को चेतावनी, बोलीं- ऐसी मानसिकता वाले छोड़ दें पार्टी

एफआईआर में विधायक ने बताया कि 25 अगस्त की रात 8.47 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि टीवी पर बहुत बयान देते हो। हम तुम्हें देख लेंगे। हमारे नेता ने हमें आपको जान से मारने का आदेश दिया है। कॉल करने वाले ने गालियां दीं। धमकाया कि कितनी भी कोशिश कर लो, लेकिन हमारे चंगुल से नहीं बच पाओगे।

डिबेट के दौरान बीजेपी नेता ने कही थी ये बात

दरअसल, 23 अगस्त को एक न्यूज चैनल पर डिबेट चल रही थी। इसमें मथुरा से भाजपा विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह 4 बार मुख्यमंत्री रहीं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। यूपी में सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है, तो उनका नाम है मायावती।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )