श्रावस्ती: फंदे से लटका मिला कक्षा-9 के छात्र का शव: किराए के मकान में रहकर करता था पढ़ाई, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

71

श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र में बसभरिया पुरैना गांव का कक्षा 9 का छात्र पड़ोसी जिले के बहराइच में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं छात्र का शव बीती देर शाम फंदे से लटकता हुआ पाया गया। बताया जा रहा कि छात्र किराए के मकान में रहता था। उसके साथ में एक अन्य छात्र भी रहता था। जो घर चला आया था। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

साथ रह रहा छात्र किसी काम से आया था घर

जानकारी के मुताबिक श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र में बसभरिया पुरैना गांव निवासी विनय कुमार जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है। बहराइच के कोतवाली देहात के मोहल्ला घसियारी पूरा में एक शिक्षक ब्रह्मदत्त के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करता था। बताया जा रहा की छात्र के साथ में एक अन्य सहयोगी छात्र भी रहता था। बताया जा रहा कि विनय पास में ही कुछ दूरी पर स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। वहीं विनय का सहयोगी छात्र किसी काम से घर चला आया था। उस समय विनय कमरे पर अकेले मकान में था।

बहराइच में किराए के कमरे में रहता था विनय

जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम जब पिता हरी कृष्ण के पास बेटे का कोई फोन नहीं आया। बेटे ने फोन भी नहीं उठाया। इसके बाद बहराइच में बेटे के कमरे के पास रह रहे आसपास के लोगों से पिता ने फोन कर जानकारी ली। बताया जा रहा कि जब मोहल्ले के लोग ने किसी तरह अंदर गए, तो पता चला की छात्र विनय का शव फंदे से लटक रहा था। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं मृतक छात्र की बहन ने मामले में अपने भाई के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। अब सवाल ये उठता है, कि कक्षा 9 के छात्र ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया। यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…