महाराजगंज: तमंचे के साथ रील बनाना युवक को पड़ा महंगा:हथियार हाथ में लेकर दिखाया रौब, पुलिस ने केस दर्ज किया

131

महराजगंज में एक युवक को हाथ में हथियार लेकर रील बनाना महंगा पड़ गया। दरअसल युवक पर रील बनाने का खुमार चढ़ा था। युवक अपने गांव के ग्राम सचिवालय के अन्दर एक डॉन की तरह एंट्री लेता है। उसके सम्मान में वहां बैठे लोग खड़े होकर उसका अभिवादन करते हैं। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि रील वायरल होते ही रीयल में उसे सलाखों की हवा खानी पड़ सकती है।

सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया

यह पूरा मामला जिले के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बजहां उर्फ अहिरौली ग्राम सचिवालय का है। यहां एक युवक हाथ में हथियार लेकर ग्राम सचिवालय के अंदर हथियार के साथ घुस रहा है।दहशत और सम्मान में बाकी लोग खड़े हो जाते हैं।

फिर हथियार को टेबल पर रखकर शख्स मोबाइल चलाते हुए रौब दिखाता है। युवक का दीपक निषाद नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। जिसमें वह कई रील पोस्ट कर चुका है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही निचलौल पुलिस जांच में जुट गई। युवक को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…