बस्ती: संयुक्त कार्यवाही में गांजा तस्कर गिरफ्तार,6 किग्रा अवैध गांजा बरामद

114

बस्ती – थाना कोतवाली पुलिस बल एवं स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में करीब 06 किग्रा अवैध गांजा के साथ 01 गांजा तस्कर आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर उम्र 26 वर्ष थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को दिनांक 28.08.2024 की रात 23.50 बजे मूड़घाट से दो मोबाइल, 01 स्कूटी व नगद रूपयों के साथ बरामदगी गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 343/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।पूछ-ताछ से अभियुक्त ने बताया की वह कुछ माह पहले चोरी के एक मामले मे जेल गये गया था, जहां उसकी मुलकात एक गांजा तस्कर से हुई, जो अभी भी जेल में है, उसके साथ जेल में गलत संगत हो गयी, उसने उड़ीसा के एक जगह से गांजा का कारोबार के लिए बताया, जहां से लाकर दुगने दाम पर बस्ती एवं आस पास के जनपदों में गांजा बेचते है, खरीदार ने ही धोखा दे दिया और पकड़वा दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…