ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) कार्यकारिणी तहसील रुधौली के डाक बंगले पर किया गया बैठक

100

बस्ती -रूधौली उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) कार्यकारिणी तहसील रुधौली जिला बस्ती की बैठक आज दिनांक 1 सितंबर 2024 को रुधौली डाक बंगले पर दिन में 12:00 आहूत की गई। बैठक की अगुवाई तहसील संगठन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार मिश्रा व संरक्षक डॉक्टर एस. के. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तहसील संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की सुरक्षा व खबर संकलन में सहयोगात्मक रवैया रहा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि, “हमें खबर संकलन के दौरान नैतिकता और पत्रकारिता मानकों का विशेष ध्यान देना चाहिए।”

बैठक में यह विषय चर्चा रहा कि, बाहर से आने वाले पत्रकार तहसील क्षेत्र में अखबारों के विज्ञापन कलेक्ट कर लेते हैं जबकि स्थानीय तहसील क्षेत्र के संगठन के पत्रकार विज्ञापनों से वंचित रह जाते हैं। नतीजन अखबार का टारगेट पूरा नहीं होता और समाचार समूह से दबाव बना रहता है।

तहसील अध्यक्ष श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि, “किसी अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि के यहां पत्रकार साथी बार-बार जाकर अपनी साख काम ना करें।”

आम बैठक में इस बात पर सहमति बनी की थाना, ब्लॉक, सीएचसी, व तहसील सहित अन्य सरकारी निकायों पर संगठन के पत्रकारों की एक सूची दी जाए जिससे खबर संकलन व विज्ञापन में किसी तरह की असुविधा न हो।

बैठक में परशुराम वर्मा, योगेश्वर त्यागी, मोहम्मद असलम शाद, रमेश चंद्र, शंकर यादव, नीरज चौधरी, मोहित गुप्ता, संतोष कसौधन, गुंजेश्वरी प्रताप सिंह, आलोक यादव, सत्य प्रकाश बरनवाल, श्रवण कुमार पाण्डेय, व राजन चौधरी उपस्थित रहे।