अंधविश्वास में गई जान : युवक को सांप ने काटा, परिजन कराते रहे झाड़-फूंक, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

93

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अंधविश्वास की वजह से एक युवक की जान चली गई. कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक में एक युवक की सांप ने काट लिया. परिजन अस्पताल पहुंचाने के बजाय झाड़-फूंक कराते रहे. इलाज के अभाव में युवक ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.
घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. 25 साल के अमित छत से उतर रहा था. इसी दौरान आंगन में उसे सांप ने उसे काट लिया. सांप के डसने से उसकी हालत गंभीर हो गई. परिजन उसे पहले एक झाड़ फूंक वाले के पास ले गए, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

इसके बाद उसे नगर के एक निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया. मेरठ में उपचार के दौरान अमित को मृत घोषित कर दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ध्रुवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अगर समय पर उचित चिकित्सा मिल जाती तो युवक की जान बच सकती थी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…