भेड़िया आया भेड़िया… एक हफ्ते बाद बहराइच में फिर से भेड़िए का अटैक, मासूम समेत 2 घायल, अब तक 8 की हो चुकी मौत

89

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर से भेड़िए का आतंक फैल गया है। 7 दिन बाद कल यानी शनिवार रात हरदी थाना के दो विभिन्न स्थानों पर भेड़िए ने हमला किया है। आदमखोर भेड़िए के हमले में सात साल के मासूम समेत दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

सूचना के बाद डीएफओ अजीत प्रताप सिंह और बीडीओ हेमंत कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। भेड़िए के हमले के बाद एक बार इलाके में फिर दहशत बढ़ गई है। भेड़िए के हमले में अब तक 8 मासूमों की मौत हो चुकी है। जबकि 37 लोग घायल हुए हैं।


बता दें कि बहराइच के सीतापुर में भेड़िए ने लगभग आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया है। भेड़िए के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। भेड़िए ने एक बकरे को भी अपना शिकार बनाया है। आदमखोर भेड़िया इस वक्त इलाके में आतंक का पर्याय बना चुका है। भेड़िए के भय से गांव वाले झुंड बनाकर और लाठी-डंडों को लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं।


बचे हुए भेड़ियों की धरपकड़ के लिए वन विभाग का ‘ऑपरेशन भेड़िया’ शुक्रवार को भी जारी रहा। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को 4 भेड़ियों को दबोचा था। वहीं बाकि 2 भेड़ियों को पकड़ने के लिए अभी भी विभाग की 22 टीमें गश्त में जुटी हैं। वहीं दूसरी तरफ यूपी के लखीमपुर खीरी में बाघ का खौफ देखने को मिल रहा है। लखीमपुर खीरी में 8 बाघों की खोज की जा रही है। लखीमपुर खीरी में दो दिन पूर्व बाघ के हमले से मौत के मामले के बाद वन अधिकारी ड्रोन कैमरे से बाघों की तलाश कर रहे है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…