बहराइच में पैर फिसलने ने नहर में डूबा युवक: सोमवार सुबह मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

46

बहराइच के नानपारा इलाके में स्थित एक ग्राम का रहने वाला युवक रविवार को नहर के किनारे टहल रहा था। तभी पैर फिसलने से वो नहर में जा गिरा लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका, सोमवार की सुबह युवक का शव नहर में उतराता दिखाई पड़ा।


नानपारा इलाके में स्थित पोखर ग्राम वो रहने वाले शफीकुर्र रहमान पुत्र बहादुर खां उम्र 30 साल रविवार शाम गांव से एक किमी दूर नहर किनारे जा रहे थे। तभी उनका पैर फिसलने से वह नहर में गिरकर डूब गए। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे । नानपारा कोतवाली को परिजनों ने जानकारी दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

सोमवार की सुबह तलाश में जुटे लोगों को ग्राम से कुछ दूरी पर शफीकुर का शव उतराता दिखा , गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला । मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…