बस्ती: संदिग्ध परिस्थिति में टैंकर ड्राइवर का शव पोखरे मे मिला

124

रुधौली के कामतानगर वार्ड में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पोखरे में मिला। भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और परिजनों ने शव को स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

रुधौली। थानाक्षेत्र के नगर पंचायत रुधौली के कामतानगर नगर वार्ड में स्थित पोखरे में रविवार की शाम को संदिग्ध परिस्थिति में पानी में युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को लेकर स्थानीय स्वास्थ केन्द्र आये। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नगर पंचायत रुधौली के कामता प्रसाद नगर वार्ड (गिधार ) निवासी राम सूरत यादव जो दिल्ली मे रहकर गैस टैंकर चलाता था। वह पन्द्रह दिन पहले घर आया था। रविवार को वह अपने खेत के पास स्थित पोखरे पर गया हुआ था। जहां शाम को पोखरे मे डूबा हुआ पाया गया। परिजनों ने पहुंचकर उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली पहुंचे। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शादी नहीं हुई है। चार भाईयो मे दूसरे नम्बर का भाई था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…