बस्ती: शराब पीकर मार-पीट करने से तंग महिला ने मायके से कुछ लोगों को बुलवाकर मरवाया पति को,हुयी मौत 4 अभियुक्त व 2 अभियुक्ता गिरफ्तार

158

बस्ती (सोनहा) – थाना सोनहा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धवाय (दयालडीह) में पति के शराब पीकर मार-पीट करने से तंग महिला द्वारा पति को सबक सिखाने हेतु मायके से बुलाए गए कुछ लोगों द्वारा समझाने-बुझाने के दौरान मारने-पीटने से व्यक्ति (महिला का पति) कि हुई मृत्यु के संबंध में थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2024 धारा 191(2), 103(2), 3 बी0एन0एस0 से संबंधित वांछित अभियुक्तों/ अभियुक्ताओं (दुर्गेश निषाद पुत्र दाहू निषाद उम्र 19 वर्ष,अमृता देवी पत्नी दाहू निषाद उम्र करीब 58 वर्ष निवासीगण ग्राम दरियापुर (दुबिहवा) थाना सोनहा जनपद बस्ती,करन निषाद पुत्र स्व0 राजाराम निषाद उम्र 22 वर्ष,रमेश निषाद पुत्र राजेन्द्र प्रताप उम्र 21 वर्ष,सुमित निषाद पुत्र संतराम निषाद उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम भैसहिया (सन्तु डीह) थाना सोनहा जनपद बस्ती,आशा देवी पत्नी स्व0 राम पलटन उम्र 28 वर्ष निवासीगण ग्राम धवाय (दयाल डीह) थाना सोनहा जनपद बस्ती ) को मुखबीर ख़ास की सूचना पर जोगिया चौराहा के पास से आज रविवार को गिरफ्तार कर संबंधित अभियुक्तों/ अभियुक्ताओं को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…