सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा, हवाई यात्रा हो सकती है सस्ती, जानिए सितंबर में होने वाले 6 बड़े बदलाव

186

19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपये महंगा हो गया है। अब दिल्ली में यह 1691 रुपये में मिलेगा। वहीं, आज से टेलीकॉम रेगुलेशन में भी बदलाव हुए हैं, जिससे फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग सकती है।

इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम में कमी आने से हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम घटाकर 4,567 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) कर दिए हैं। वहीं, राजस्थान में सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा।

कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 39 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 39 रुपये बढ़कर ₹1691.50 हो गई है। पहले यह ₹1652.50 में मिल रहा था। कोलकाता में इसकी कीमत 38 रुपये बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है, पहले इसकी कीमत 1764.50 रुपये थी। मुंबई में सिलेंडर 39 रुपये बढ़कर 1605 रुपये से 1644 रुपये हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1855 रुपये में मिल रहा है। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है। 2. एटीएफ 4,567.76 रुपये सस्ता हुआ तेल विपणन कंपनियों ने महानगरों में एटीएफ की कीमत घटा दी है। इससे हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में एटीएफ 4,495.50 रुपये सस्ता होकर 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, चेन्नई में एटीएफ 4,567.76 रुपये सस्ता होकर 97,064.32 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।

दूरसंचार नियमों में बदलाव
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने धोखाधड़ी कॉल और एसएमएस घोटाले से संबंधित साइबर आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए आज से दूरसंचार नियमों में बदलाव लागू कर दिया है। ट्राई ने जियो, एयरटेल जैसी दूरसंचार कंपनियों को दिशा-निर्देश जारी किए थे।

राजस्थान में 450 रुपये में सिलेंडर
राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। राज्य सरकार ने बजट में एनएफएसए परिवारों को बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शन के साथ 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सरकार के इस फैसले से अब करीब 68 लाख परिवारों को फायदा होगा।

निःशुल्क आधार अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने निःशुल्क आधार कार्ड अपडेट की समयसीमा 14 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज़्यादा पुराना है, तो आप इस तारीख़ तक इसे निःशुल्क ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। 14 सितंबर के बाद अपडेट के लिए ₹50 का सेवा शुल्क लगेगा। निःशुल्क अपडेट सेवा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है।

UPI और RuPay कार्ड नियम
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के नए नियमों के अनुसार, RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI लेनदेन के लिए अब आपके RuPay रिवॉर्ड पॉइंट से लेनदेन शुल्क नहीं काटा जाएगा। बैंकों को इस नियम को लागू करने के लिए सूचित कर दिया गया है।