Kannauj Rape Case: सपा नेता नवाब सिंह यादव ने नाबालिग से किया रेप… DNA सैंपल से पुष्टि, FSL रिपोर्ट में सही साबित हुआ आरोप

103

यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। इस मामले में डीएनए रिपोर्ट आ गई है और जांच में नवाब सिंह का डीएनए सैंपल भी पीड़िता से मैच हो गया है। पुलिस ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि, कन्नौज बलात्कार मामले में मुख्य आरोपी नवाब सिंह का डीएनए सैंपल मैच हो गया है। यह फोरेंसिक रिपोर्ट कन्नौज पुलिस को मिल गई है, जिसमें नाबालिग बच्ची से रेप की पुष्टि हुई है। इस मामले में कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, कन्नौज दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी नवाब सिंह का डीएनए सैंपल मैच हो गया है। यह फोरेंसिक रिपोर्ट कन्नौज पुलिस को मिल गई है, जिसमें नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। इस मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं और डिंपल यादव के सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। नवाब सिंह पर अपने कॉलेज परिसर में ही एक नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप है। लड़की की बुआ उसे नौकरी दिलाने के नाम पर नवाब सिंह के पास लेकर आई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, लड़की की बुआ ने इन आरोपों से इनकार किया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…