जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा जनपद वासियों से की गई अपील अफ़वाह न फैलाएं

135

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सर्वसाधरण को सूचित किया है कि श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लाक के तिवारी गांव के मजरा महन्थपुरवा में भैंस पर हुये हमले में प्रथम दृष्टतः प्रतीत होता है कि यह हमला पागल कुत्ते द्वारा किया गया है। जनपद में भेंड़िया या किसी भी अन्य वन्यजीव के जंगल से बाहर दिखाई देने की घटना संज्ञान में नही आयी है। सतर्कता की दृष्टि से सम्भावित स्थलो पर वन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया, जो सक्रिय है। यदि वन्यजीव से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उसे तत्काल वन विभाग को उपलब्ध करायें। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि अफवाहों से बचें तथा अफवाह न फैलायें।