62वीं वाहिनी एस.एस.बी. के जवानों ने सीमावर्ती गाँव में किया नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

282

श्रावस्ती।।कमान्डेंट 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा निर्देशन एवं ‘ए’ समवाय भैसाहीनाका के कार्यक्षेत्र ग्राम सुहेलवा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस दौरान मुख्य आरक्षी नेतराम वर्मा के साथ अन्य जवानों के द्वारा ग्राम सुहेलवा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों एवं छात्रो को नशीली वस्तुओ का प्रयोग न करने के साथ इससे बचने और अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी न करने हेतु लोंगो को जागरूक करने के लिए बताया गया | इस मौके पर एस एस बी जवानो ने कहा कि “इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य “नशे से आजादी” का सन्देश देश के सभी नागरिको तक पहुँचाना है | नशीली वस्तुओं का सेवन एवं तस्करी दोनों जनहित के लिए हानिकारक है | अपने जीवन एवं देश हित की रक्षा के लिए नशीली चीजों का सेवन न करें और नशीली वस्तुओं की तस्करी को रोकने का संकल्प लें तथा दूसरों को भी नशे का शिकार होने से बचाएं | मादक पदार्थों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है | ड्रग्स व् अन्य नशीले पदार्थों के सेवन करने से कई प्रकार की घातक बीमारी होती हैं | इसी वजह से घर में कलह होने से परिवार भी बिखर जाता है |” इस मौके पर सुहेलवा ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण एवं छात्र उपस्थित रहे |