गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

146

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सोनवा उ0नि0 श्री शिवसरन गौड़ मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 144/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना हरदत्तनगर गिरन्ट में वांछित 01 अभियुक्त को बरेदहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता संजय कुमार पासवान पुत्र राम सनेही निवासी ग्राम शंकरपुर दा0 लक्ष्मननगर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती गिरफ्तारी का स्थान
बरदेहरा मोड़ के पास
गिरफ्तारी टीम
1.थानाध्यक्ष श्री शिवसरन गौड़ थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2.का0 अभिषेक सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
3.का0 मयंक पाण्डेय थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।