मुंबई के मालाड में हाई स्पीड कार ने 27 वर्षीय महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

32

Mumbai Road Accident: मुंबई के मालाड में एक तेज कार ने 27 वर्षीय शहाना काज़ी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. भीड़ ने ड्राइवर को पीटा. शहाना के दो छोटे बच्चे हैं.

Mumbai Road Accident: मुंबई में मंगलवार (3 सितंबर) की रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. बीती रात मुंबई के मालाड इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने 27 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी. शहाना काज़ी नाम की महिला मेहंदी की क्लास लेकर अपने घर की ओर जा रही थी, जब पीछे से हाई स्पीड फोर्ड कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

हादसा इतना भयंकर था कि महिला को बहुत चोटें आईं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

भीड़ ने ड्राइवर को पीटा
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने फोर्ड कार के ड्राइवर की भी पिटाई कर दी. परिवार वालों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक,27 साल की शहाना काज़ी हर दिन की तरह मेहंदी की क्लास देकर घर आ रही थी. उसी दौरान पीछे से एक तेज़ रफ़्तार कार ने शहाना काज़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

मर्चेंट नेवी में काम करता है आरोपी ड्राइवर
कार चलाने वाले शख्स का नाम अनुज सिन्हा बताया जा रहा है, जो मर्चेंट नेवी में काम करता है और छुट्टी पर अपने घर आया था. उसने वहां मौजूद कुछ लोगों की मदद से घायल महिला शहाना काज़ी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई.

हाई स्पीड कार चलाने वाला अनुज गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने आरोपी अनुज सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का ब्लड सैंपल भी लिया गया है, ताकि ये पता चल सके कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं. मृतक महिला के पति की शिकायत पर मालाड पुलिस ने आरोपी पर BNS की धारा 281, 285, 105 और 184, 185 MVA के तहत मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…