अखिलेश यादव ने CM योगी से पूछा DNA का फुल फॉर्म! मुख्यमंत्री को क्यों बताया बायोलॉजिकल ?

253

बुलडोज़र और डीएनए पर यूपी की सियासत गरमा गई है. एक तरफ बुलडोजर एक्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच घमासान मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ डीएनए (DNA) पर भी सियासी तलवार खिंच गई है. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के डीएनए पर सवाल उठाया तो सपा मुखिया ने भी उन्हें जवाब दिया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के डीएनए वाले बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश याद ने कहा कि कहने को CM योगी हैं लेकिन बायोलॉजिकल बन जाते हैं. सीएम योगी को DNA की चिंता है. सीएम को DNA का फुलफॉर्म बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे (सीएम योगी) डीएनए तो बोल सकते हैं लेकिन डीएनए का फुलफॉर्म नहीं बोल सकते. इससिए डीएनए को बोलने से पहले उसका फुलफॉर्म बता दें.

अखिलेश यादव ने कहा, “…हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि संविधान खतरे में है. अधिकार छीने जा रहे हैं. कोई कल्पना कर सकता था कि जाति और धर्म को देख कर तबादले किए जा रहे हैं. आज महिलाओं के उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है…जब इतने ही नाम बदले जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) भारतीय जनता पार्टी का भी नाम बदल दें उसे भारतीय जोगी पार्टी बना दें…”

सपा का सपना है…
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जहां हमारे लोग स्वस्थ होंगे और उन्हें शिक्षित किया जाएगा तब हमारा समाज आगे बढ़ेगा. समाजवादी लोग भरोसा दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को मेंटली स्ट्रांग करेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का जो सपना है, समाजवादियों का जो संकल्प था उस पर काम कर रहे हैं कि धीरे-धीरे कैसे समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी बने.

सपा के डीएनए में अराजकता और गुंडागर्दी: CM योगी
गौरतलब है कि सीएम योगी मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी अराजकता फैलाने वाले लोगों ने यहां अलग मॉडल पैदा कर दिया. इनका मॉडल विकास का नहीं, लूट का मॉडल है. मुख्यमंत्री ने कहा, ये वही लोग हैं, जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट तो खड़ा किया ही, प्रदेश के सामने भी अस्तित्व का संकट खड़ा किया. अराजकता और गुंडागर्दी सपा के डीएनए में है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…