बस्ती सिविल बार एसोसिएशन के मंत्री दयाशंकर दुबे संघर्ष समिति कि बैठक

67

सिविल बार एसोसिएशन बस्ती के महामंत्री दयाशंकर दुबे संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक प्रधाना न्यायाधीश परिवार न्यायालय बस्ती न्यायालय का बहिष्कार 1 जुलाई 2024 से चल रहा है के प्रकरण पर बैठक बुलाई जिसमें मुख्य रूप से चौधरी विजय सिंह डॉ अजय पांडे , शेषनाथ पाठक (अध्यक्ष यगंवार) गोपेंद्र अग्रहरि ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिo बाo एसोo, भूपेश शुक्ला, दयाशंकर दुबे महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन, बाम देव मिश्रा, रवि शंकर शुक्ला महामंत्री जनपद बार इत्यादि लोगों ने उपस्थित होकर यह निर्णय लिया कि जो भी सम्मानित अधिवक्ता संघर्ष समिति के प्रस्ताव का उल्लंघन करके परिवार न्यायालय में काम करने जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी और परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की शिकायत की रिमाइंडर माननीय मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद व माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति से की जाएगी और जो भी सम्मानित अधिवक्ता प्रस्ताव का उल्लंघन किए हैं उनके विरुद्ध नोटिस जारी की जाएगी