विधायक ने बाढ़ आपदा में हुई हानि के पीड़ितों को प्रदान किया दैवीय आपदा राहत सहायता प्रमाण पत्र

44

श्रावस्ती। प्रदेश सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से बाढ़ एवं अन्य आपदाओं में हुई हानि के पीड़ित व्यक्तियों को अहेतुक सहायता प्रदान की जा रही है। जिसके तहत मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय ने तहसील इकौना में बाढ़ एवं अन्य आपदाओं के दौरान नदी की कटान से मकान क्षतिग्रस्त होने वाले 06 पीड़ित व्यक्तियों को रूपये 01 लाख 25 हजार एवं 01 बाढ़ के पानी में डूबकर भैंस की मृत्यु होने पर रूपये 37 हजार पांच सौ की आपदा राहत कोष से सहायता राशि एवं दैवीय आपदा राहत सहायता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
मा0 विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदाओं में जनहानि होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। आकस्मिक परिस्थितियों जैसे बिजली गिरने, मकान गिरने से दबकर हुई मौत, भूकंप, सर्पदंश आदि की घटनाओं में मरने वाले लोगों के आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे पीड़ित लोगों को राहत दी जा सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, आशुतोष पाण्डेय सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।