62वीं वाहिनी, एसएसबी भिनगा की सीमा चौकियों में जवानों के लिए नेपाली भाषा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन 62वीं वाहिनी, एसएसबी भिनगा की सीमा चौकियों में जवानों के लिए नेपाली भाषा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन

35

श्रावस्ती।।कमान्डेंट 62वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भिनगा के निर्देशानुसार, वाहिनी की सभी सीमा चौकियों में जवानों के लिए एक विशेष नेपाली भाषा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जवानों को सीमा क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों से बेहतर संवाद स्थापित करने और उनकी आवश्यकताओं को समझने में मदद करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में नेपाली भाषा के विशेषज्ञों ने जवानों को नेपाली भाषा के मूलभूत तत्वों, शब्दावली और संवाद कौशल पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेपाली भाषा की गहन समझ विकसित करने के लिए व्यावहारिक सत्र, संवाद अभ्यास और सांस्कृतिक संदर्भ भी शामिल किए गए।
इस दौरान श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट ने सभी समवाय /सीमा चौकी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता हमेशा सीमा सुरक्षा और स्थानीय समुदायों के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखना है। नेपाली भाषा सीखने से जवानों को सीमा क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र और प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।” यह पहल एसएसबी की संपूर्ण सीमा चौकियों में सामुदायिक समन्वय और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
62वीं वाहिनी, एस एस बी का यह प्रयास सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार की कार्यशालाओं को भविष्य में भी जारी रखने की योजना है।