बहराइच में भेड़िया..सर्च ऑपरेशन जारी:शूटरों को भी किया गया तैनात, 25 से अधिक टीमें; 300 से अधिक कर्मचारी लगे

88

बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग रात रात भर जागकर पहरा दे रहें हैं। मार्च से लेकर अब तक नौ मासूम व एक महिला समेत दस लोग भेड़िए के शिकार बन चुके हैं।

वन विभाग व जिला प्रशासन की 25 से अधिक टीमें व तीन सौ से अधिक कर्मचारी भेड़ियों को पकड़ने के अभियान में लगे हुए हैं। इसके बाद भी आदमखोर भेड़िए गिरफ्त में नही आ रहे हैं।


जिले की महसी तहसील के हरदी इलाके में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। बीते 48 दिनों में इनके हमले में सात मासूम व एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की भारी भरकम फौज भी भेड़िए के हमले रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

सरकार की और से इन्हे पकड़ने में नाकाम रहने पर गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में इन्हें मारने के लिए नौ शूटर भी तैनात किए गए हैं।

प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना भी दो बार जिले का दौरा कर उन्हें पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा कर चुके हैं। अब देखने वाली बात ये है की ये आदमखोर भेड़िए आखिर कब पकड़े जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…