सिद्धार्थनगर में पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौत: चालक गिरफ्तार, बाइकों की भिड़ंत में दो युवक घायल

58

सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। इटवा-बांसी मार्ग पर भिलौरी चौराहे के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। एक अन्य दुर्घटना इटवा-बढ़नी मार्ग पर पहाड़ापुर मोड़ के पास हुई। यहां दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। एक बाइक सवार भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरे पर बैठे दो युवक घायल हो गए। इसमें एक की नाजुक स्थिति देखते हुए मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के लिए रेफर किया गया।



पिकअप ने सामने से बाइक सवार को मारी टक्कर

इटवा थानांतर्गत ग्राम संदलजोत निवासी 30 साल के बीरू उर्फ बालक प्रजापति पुत्र राम सुफ्फल प्रजापति बाइक से बांसी कर तरफ से आ रहे थे। अभी भिलौरी चौराहे के पास पहुंचे थे, कि सामने इटवा की तरफ से तेज रफ्तार में आई पिकप ने टक्कर मार दी। बाइक सहित सवार दूर जा गिरा। बाइक क्षतिग्रस्त हुई तो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के मौके भीड़ एकत्रित हो गई। घर वाले भी पहुंच गए। घटना के पास ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इटवा पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वाहन और चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

दो बाइकों में भिड़ंत

बुधवार को ही इटवा-बढ़नी मार्ग पर पहाड़ापुर मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। एक बाइक सवार उठकर गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरे पर बैठे दो युवक घायल हो गए। इसमें 25 वर्षीय पिंटू कुमार निवासी तुरकौलिया है, जो रिश्तेदारी में आए महाराज जिले के निवासी मनीष मिश्रा के साथ इटवा आए थे। दुर्घटना में मनीष को हल्की चोट लगी, जबकि पिंटू कुमार बुरी तरह से घायल हुए। सीएचसी इटवा में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…