बस्ती: भैंस से टक्कर बाइक, पीछे बैठी महिला की मौत

98

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के उकड़ा-शंकरपुर मार्ग पर वाहिदचक गांव के पास भैंस से टकराने से घायल बाइक पर सवार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। भैंसहिया खुर्द बुजुर्ग टोला नौडिहा निवासी सुनीता पत्नी दिनेश कुमार (32) अपने भाई घनश्याम यादव निवासी जंगलीपुर टोला कैथोलिया थाना भवानीगंज (सिद्धार्थनगर) के साथ बुधवारकी शाम करीब 6:30 बजे ससुराल लौट रहीं थीं। उकड़ा-शंकरपुर मार्ग से वाहिदचक गांव के पास बाइक सामने से एक भैंस से टकरा गई। अनियंत्रित होकर बाइक गिरने से उस पर पीछे बैठी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उनको लेकर के सीएससी बेवां पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख उन्हें ओपेक चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया गया। रास्ते में लेकर जाते समय सुनीता की मौत हो गई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…