रुपईडीहा के पेट्रोल पंपों पर रात 10 बजे के बाद बंद, आपात स्थिति में लोगों को हो रही भारी दिक्कत*

237

रुपईडीहा (बहराइच)। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 927 पर स्थित रुपईडीहा के पेट्रोल पंपों पर रात 10 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता बंद हो जाती है, जिससे आपात स्थिति में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर, रात में मरीजों को लखनऊ या बहराइच के अस्पताल ले जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह एक गंभीर समस्या बन चुकी है।सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित इन दोनों पंपों पर रात में ईंधन उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आने-जाने वालों को रात के समय पेट्रोल-डीजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ये पंप नेशनल हाइवे पर होने के बावजूद रात्रिकालीन सेवाओं से वंचित हैं, जिससे आपातकालीन स्थिति में वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर होने के कारण इन पंपों पर रात्रिकालीन सेवा अनिवार्य रूप से शुरू की जानी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में पेट्रोल-डीजल की कमी के चलते लोगों की जान जोखिम में न पड़े।