पार्टी मे तमंन्चा लहराकर नाचते हुए वायरल विडियो मे की गयी कार्यवाही* ।

194

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व मे थाना चांदा पुलिस टिम द्वारा दिनांक 05.09.2024 को थाना स्थानीय के मल्हीपुर मोड़ के पास वाहन चेकिगं की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की *दिनांक 9 जून 2024 को ग्राम बनहरा में बर्थडे पार्टी में वीडियो तमंचा सहित नाचने का वायरल हुआ था* वह लड़का छतौनाखुर्द में अपने टयूबेल के पास खड़ा है मौके पर पहुंचकर चैकिंग के दौरान *1.रौनक सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह नि0ग्राम छतौनाखुर्द थाना चांदा जनपद सुलतानपुर* उम्र करीब 18 वर्ष को संदिग्ध होने पर चेक किया गया तो उपरोक्त अभियुक्त रौनक सिंह के पास से एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रौनक सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह नि0ग्राम छतौनाखुर्द थाना चांदा जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष गिरफ्तारी का दिनांक व समय व घटनास्थल
1.दिनांक 05.04.2024 समय 12.40 बजे शिवाला गुदरा रोड प्रतिवादी का ट्यूबेल बह्दग्राम छतौनाखर्द
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री शिवजनम यादव थाना चांदा सुलतानपुर
2.हे0का0 मोहन यादव थाना चांदा सुलतानपुर
3.का0 अजय यादव थाना चांदा सुलतानपुर
बरामदगी का विवरण .
एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
*1. मु0अ0सं0 435/2024 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदा सुलतानपुर*