कजरी तीज पर्व को लेकर मंदिर तक पुख्ता इंतजाम

73

बहराइच। कजरी तीज के पर्व को लेकर जनपद बहराइच के विभिन्न मंदिरो में जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। नानपारा क्षेत्र अंतर्गत पौराणिक प्रसिद्ध जंगलीनाथ शिवमंदिर का उपजिलाधिकारी नानपारा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा ने सयुक्त रूप से दौरा किया और त्यौहार की तैयारियो की समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था कों पुख्ता करने के निर्देश दिए। कजरी तीज के अवसर पर जनपद बहराइच के साथ पड़ोसी जनपद के श्रद्धालु भी जल लाकर मंदिर में जलाभिषेक करते है।बातचीत के दौरान क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, सुलभ आवागमन के लिए बैरीकैडिंग की व्यवस्था है। अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए मेले में कंट्रोल रूम की स्थापना की गईं है साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…