अपर पुलिस महानिदेशक,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन,उ0प्र0 द्वारा पुलिस अधीक्षक को बीट पुलिसिंग के साथ महिला बीट प्रणाली के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए किया गया सम्मानित

72

श्रावस्ती।।अपर पुलिस महानिदेशक,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया को जिले में बीट पुलिसिंग और महिला बीट प्रणाली की प्रभावी और सुदृढ़ व्यवस्था के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विशेष रूप से महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, और जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए उनके नेतृत्व में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन,उ0प्र0 श्रीमती पद्मजा चौहान ने कहा, “पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने जिले में महिला बीट प्रणाली को सुदृढ़ कर महिला सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उनके नेतृत्व में बीट पुलिसिंग ने न केवल अपराध पर नियंत्रण किया है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी एक मजबूत ढांचा तैयार किया है। उनके प्रयासों से महिलाओं में विश्वास और सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “यह पुरस्कार हमारे पूरे पुलिस बल के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। हम महिला बीट प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाते हुए जिले में अपराध नियंत्रण, महिला सशक्तीकरण व स्वावलम्बन की दिशा बेहतर कार्य करने और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि महिला संबंधी मामलों के निस्तारण हेतु बीट का आवंटन कर उनमें निर्धारित संख्या मे महिला पुलिस कर्मचारियों को नियुक्ति किया गया। जिससे बीट पुलिसिंग और महिला बीट प्रणाली से महिलाओं से संबंधित अपराधों की त्वरित जांच और निस्तारण संभव हो सका है, और भविष्य में इस प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाएगा।