जिले में छोटे उद्योग लगाने के लिये प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत कर सकते है आवेदन

83

श्रावस्ती। जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिले में छोटे उद्योग लगाने के लिये जनपद में भारत सरकार द्वारा मा० प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना संचालित है, जिसके द्वारा वर्तमान समय तक जनपद में 30 से अधिक लघु उद्योग इकाईया स्थापित की जा चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत नवीन उद्योग स्थापित करने व पूर्व में स्थापित उद्योग के उन्नयन करने हेतु परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये तक का अनुदान दिया जा सकता है।इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न उद्योगों जैसे-बेकरी उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग, दाल व दाल मिल, चावल व चावल मिल, मक्का उत्पाद के प्रसंस्करण से सम्बन्धित उद्योग, दुग्ध उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग, फल आधारित उत्पाद उद्योग, हर्बल उत्पाद उद्योग, मशरूम और मशरूम उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग, आयल सीड आधारित उत्पाद, रेडी टु कुक (मेगी, नूडल्स, पास्ता, ढोकला, स्वीटकार्न, ओटस, दलिया, सूजी आदि), रेडी टू ईट (चिप्स, पापड़, नमकीन, बिस्कुट आदि) सोयाबीन आधारित उत्पाद, मसाला एवं मसाला आधारित उत्पाद, गन्ना आधारित उत्पाद, सब्जी आधारित उत्पाद, फ्लोर मिल, केला आधारित उत्पाद, महुआ आधारित उत्पाद, हनी प्रोसेसिंग, मांस आधारित उत्पाद, मिलेट (बाजरा) आधारित उद्योग, वन उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग, बांस से सम्बन्धित उद्योग, मेवा सम्बन्धित उद्योग, नमकीन उद्योग, मिठाई उद्योग, अचार, मुरब्बा, सिरका, आदि उद्योग, ट्यिूबर क्राप्स आधारित उद्योग, जूस/सेक उद्योग को सूची में शामिल किया गया है।
उपरोक्त में से कोई भी उत्पादन इकाई स्थापित करने हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बेव पोर्टल https://pmfme.mofpi.gov.in पर पंजीकरण कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु डिस्ट्रिक्ट रिसॉस पर्सन (डी०आर०पी०) के मोबाइल नम्बर 7705975514 7348080706 पर सम्पर्क करें अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।