मुख्य विकास अधिकारी ने आत्मा योजनान्तर्गत 50 कृषकों की बस को हरी झण्डी दिखाकर प्रशिक्षण हेतु किया रवाना

66

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने विकास भवन प्रांगण से आत्मा योजनान्तर्गत 50 कृषकों को बस को हरी झण्डी दिखाकर प्रशिक्षण हेतु रवाना किया। 50 कृषकों की टोली को प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु गोबिन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर उत्तराखण्ड एवं केन्द्रीय औषधीय एवं सुगन्ध पौध संस्थान नगला, पन्तनगर भेजा गया है, जहॉ कृषक 7 दिवस तक रहकर आवासीय प्रशिक्षण ग्रहण करेगें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जपनद के पांचों विकास खण्डों से 10-10 कृषकों को चयनित कर कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम हेतु पन्तनगर उत्तराखण्ड भेजा गया है, गोबिन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर उत्तराखण्ड से कृषक उन्नत शील आधारीय बीजों का क्रय कर अपनें खेतों में उगायेगें, जिससे उनका उत्पादन भी बढ़ेगा और कृषकों को प्रमाणित बीज भी उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी सहित अन्य कर्मचारीगण एवं कृषक बन्धु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती